
फतेहपुर प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक शाखा का 45वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी, मुखिया टुनटुन पासवान एवं भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटा। इन मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि आप सभी के सहयोग से आज बैंक इस क्षेत्र में अग्रणी है। हमारे बैंक कर्मी भी ग्राहकों की सेवा में तत्पर रहती है।
इस मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों को ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार करने की जरूरत है ,साथ ही आये दिन घट रहे एटीएम ठगी के बारे में भी ग्राहकों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए एटीएम के बाहर आवश्यक दिशा निर्देश तथा जानकारी वाली पोस्टर लगाने की जरूरत है जिससे ग्राहक ठगी के शिकार न बन पाए।
इस मौके पर बैंक अधिकारी पंकज कुमार , अमित कुमार अखौरी , गौरव कुमार, दुर्गा सिंह, संतोष कुमार , सीताराम, अनूप, टुनटुन, चंद्रिका सिंह,अर्जुन पांडेय ,राजू सिंह,युगल सिंह आदि मौजूद थे।
दीपक कुमार की रिपोर्ट

