मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार

फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसकटवा में 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार गिरने के कारण एक मवेशी की मौत हो गयी। वही 3 मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार 4 दर्जन मवेशी बसकटवा जंगल में चारा चल रहे थे। इसी दौरान झुंड के उपर हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से केवाल निवासी पिंटू कुमार के एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं झुंड में रहे तीन अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गये।