
लाइव मगध न्यूज़ डेस्क/ गया जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत धरहरकलां गांव में आज अशोक धम्मदुता प्रोजेक्ट की ओर से निशुल्क विद्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बोधगया से आये लामा नगवां तेन्जे द्वारा विद्यालय में नामांकन कराये 50 बच्चो को गर्म कपड़े तथा पाठ्य सामग्री वितरित किये। साथ ही साथ करीब एक हजार गरीब लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया।
अशोक धम्मदुता प्रोजेक्ट के राज्य कोर्डिनेटर उपेंद्र पासवान ने बताया कि इस विद्यालय संचालन सहित आयोजन में फतेहपुर थाना अध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी का विशेष सहयोग मिला है । पूर्व में भी बोधगया क्षेत्र में कई विद्यालय अबुजर हुसैन अंसारी के सहयोग से संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित थाना अध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि आज समाज मे अशिक्षा के कारण अपराध जैसे कृत्य पनप रहे है इसलिए अपने बच्चों को इस विद्यालय में भेजकर बेहतर शिक्षा दिलाने का काम करें ,उन्होंने बताया बाबा साहेब अंबेडकर काफी संघर्ष करके अपनी शिक्षा को पूरा किये। आज शिक्षा के लिए सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। अगर बच्चे शिक्षा से आज भी वंचित रह जा रहे है। जिसके कारण वह भटक कर अपराध जैसे घृणित कार्यो में डूब रहे है। इसलिए हम सभी को मिलकर समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के बीच शिक्षारूपी की दिप प्रज्जवलित कर अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर भागने का प्रयास करें। थाना प्रभारी ने लोगो से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने हाथों से ग्रामीणों के बीच कम्बल का वितरण किया। विधायक सतीश कुमार ने बताया कि समाज को झूठे आडम्बरो से बाहर निकलकर शिक्षा को अपनाने की जरूरत है। बाबा साहेब के बताए शिक्षा और आदर्शो को अपनाने की जरूरत है।

मौके पर सेवा निवृत शिक्षक चंद्रिका पासवान, समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन यादव,चन्देशर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।