लाइव मगध संवाददाता फतेहपुर

फतेहपुर थाना क्षेत्र के तारों में 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गुरपा टीओपी के सुनील कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन किया। सुनील कुमार ने बताया कि मृतक रवीना मांझी तारों गांव निवासी कारू मांझी की पत्नी थी। उसके तीन बच्चे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी घर में रवीना की लाश पड़ी हुई है रवीना के गर्दन पर जख्म के गहरे निशान पाए गए हैं। वहीं मौके से उसके परिवार के लोग गायब थे। पुलिस ने शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामला हत्या या आत्महत्या है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना को लेकर पुलिस के पास किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।