गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवला-पहाड़पुर सड़क मार्ग पर अमरपुर गांव के समीप सोमवार शाम 7 बजे के करीब हुए सड़क दुर्घटना में कपिल कुमार सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वही साथ मे रहे गिरजेश कुमार को भी हल्की चोटे आई।
घायल सीआरपीएफ जवान फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी के रहनेवाला बताया जा रहा है । छुट्टी के दौरान घर आया हुआ था । ग्रामीणों ने बताया कि धरहरकलां से अपने घर लौटने के क्रम में अमरपुर गांव के समीप बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों द्वारा घायल जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजा गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।
लाइव मगध संवाददाता विकास कुमार