मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार

मंगलवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के पास से ग्रामीणों ने शराब और महुआ के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा है। ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अबूजर हुसैन अंसारी ने बताया कि सीकरी गांव से ग्रामीणों ने शराब व महुआ के साथ एक धंधेबाज को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर शराब और धंधेबाज को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि बाइक पर पीछे बंधे दो बोरी की जांच किया गया तो उसमें एक बोरी में प्लास्टिक के पॉलीथिन में पैक 59 लीटर महुआ शराब और एक बोरी में महुआ फूल बरामद हुआ। धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। धंधेबाज ने अपना नाम संजय यादव बताया है जो मोहनपुर के कदरचुआं गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया