
आज फतेहपुर प्रखण्ड स्थित ब्रेन पावर कोचिंग संस्थान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस मौके पर उपस्थित जिला महान समाज सुधारक और विद्वान बाबासाहेब का निधन छह दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर लोजपा जिला प्रवक्ता सुधीर कुमार ने बताया कि अपने जीवन काल मे बाबा साहेब जात-पात,छुआ-छूत जैसे कई अपमान सह कर सभी भारतीयों के लिए एकसमान अधिकार और संविधान प्रदान किये। आज हम सबको उनके बताए आदर्शो को अपनाने की जरूरत है।

वही कोचिंग संचालक कृष्ण मुरारी पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाये गए संविधान के कारण ही अपने अधिकारों के साथ लोकतंत्र में जी रहे है। हम सब इनके बनाये संविधान को सम्मान करना चाहिए।
महापरिनिर्वाण दिवस पर उपस्थित लोजपा के जिला प्रवक्ता सुधीर कुमार, फतेहपुर प्रखंड के युवा प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पाण्डे, सेवानृवित शिक्षक चंद्रिका पासवान,सुरेंद्र पासवान,मनोज कुमार, दीपक कुमार, धीरेंद्र कुमार, एवं अन्य गणमान्य लोग ने उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित किये।
रिपोर्ट- विकास कुमार संवाददाता ,फतेहपुर