मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार
विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने को लेकर चुनाव ऑबजर्वर मनीष ठाकुर ने सोमवार को फतेहपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । चुनाव ऑब्जर्वर मनीष ठाकुर फतेहपुर पहुंचने के बाद नक्सल प्रभावित रेंगैनी गांव पहुंचे। वे यहां के मतदाताओं से मिले और उनसे बातचीत की। उन्होंने मतदाताओं से मतदान देने में कोई दिक्कत तो नहीं होती है, उन्हें वोट देने से रोका तो नहीं जाता है। इस बारे में पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही डीलर द्वारा राशन मिलने के बारे भी ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे डरे नहीं, निर्भीक होकर मतदान करें। यहां के बाद ऑब्जर्वर मनीष ठाकुर ने प्रखंड के गंभरी, नौडीहा, रेंगैनी, पोवा, फतेहपुर के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व नक्सल बुथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था में कहीं चूक न हो इसके लिए साथ रहे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परमानन्द पंडित एवं फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजर हूसैन अंसारी, गुरपा ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।
