फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक में किराना दुकान में आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार की देर शाम की है। वही आग से बचने के क्रम में दुकानदार शम्भू वर्मा का हाथ बुरी तरह से झुलस गया काफी प्रयास के बाद बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार शम्भू वर्मा दुकान के आगे अलाव जला रहे थे। इसी क्रम में दुकान के बाहर रखी पेट्रोल की बोतलें आग पकड़ लिया। जिसके बाद देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गयी ,और दुकान में रखी सामग्री जलने लगी । ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही एसआई भरत शाह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर आग लगने के कारणों का जायजा लिया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की भी मांग किया ।

रिपोर्ट- विकास कुमार संवाददाता