एक दिन पूर्व ग्रामीणों ने एटीएम चोर को पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले

फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ स्थित इंडिया एटीएम से पुलिस के हत्थे चढ़े युवक से पुछ्ताक्ष के बाद मामले की तेजी से तफ्तीश किया जा रहा है। इसी क्रम में कल गुरुवार को पुलिस ने एटीएम के अंदर में लगाये गए स्केमर को जब्त कर लिया ।

थाना अध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि पुलिस जांच में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमे एक आरोपी परमानंद कुमार पिता राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही दो अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो बुधवार को एटीएम में कार्ड को फेरबदल कर रहे युवक को स्थानीय लोगो ने पकड़कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौप दिया था।
गिरफ्तार युवक के पास से एक अपाचे बाइक,चार एटीएम कार्ड बरामद किया गया है । पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज तथा एटीएम में लगे कैमरे की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – विकास कुमार संवाददाता लाइव मगध