उद्घाटन मैच में दोनैया के टीम ने पोवा के टीम को 153 रनो से हराया

आदर्श कीड़ा परिषद द्वारा आयोजित 2020-21 का क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फतेहपुर प्लस टू राम साहेब उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज शुभारंभ किया गया । फतेहपुर पंचायत के मुखिया टुनटुन पासवान के द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया । टूर्नामेंट का पहला मैच आज दोनैया और पोवा के बीच खेला गया । जिसमें दोनैया की टीम ने पोवा को 153 रन से हराकर शानदार आगाज किया। वही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श क्रीड़ा परिषद के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मौके पर उपस्थित आदर्श कीड़ा परिषद के अंतर्गत आयोजनकर्ता रौशन सिंह,सुभम सेठ,दीपक सिंह मिक्की सर, राजेश सर ,विक्की पांडे , पिंटू कुमार, किशोर कुमार ,मंजय कुमार व स्कोरर रितिक कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।