
गया। प्लस टू जिला स्कूल गया में यहां के गणित शिक्षक प्रमोद कुमार संयोजक मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी गया के द्वारा बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया । इस सत्र में प्रमोद कुमार के द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मार्गदर्शन दिया गया । उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी बताए । प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों के बीच कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किए ।

उन्होंने बच्चों को कलम देकर परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने हेतु कामना करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाए । उन्होंने बच्चों के बीच बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए माडल प्रश्र – पत्र का वितरण करते हुए बच्चों को इसका अभ्यास करने कि सलाह दिए। प्रमोद कुमार ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की परीक्षा प्रारंभ होने तक ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई करने एवं पढ़े गए पाठ का पुण: अभ्यास करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों को कभी भी मानसिक तनाव में नहीं रहना चाहिए। विद्यार्थी अभी समूह बनाकर ग्रुप डिस्कशन कर एक दूसरे को सहयोग करके भी बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के एक दिन पहले ही परीक्षा संबंधी अपनी सारी तैयारी कर लेनी चाहिए। जैसे परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने संबंधी, परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाने वाली सामग्रियों से संबंधित तैयारी आदि। परीक्षा के दिन विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व हीं परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए, क्योंकि विलंब से पहुंचने पर मानसिक तनाव होता है और परीक्षा खराब होने की संभावना रहती है । परीक्षा में नीली या काली कलम का उपयोग करना होता है इसलिए विद्यार्थियों को दो या दो से अधिक अच्छी तरह चलने वाली कलम साथ रख लेनी चाहिए। विद्यार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य ध्यान से रखना चाहिए क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगी। विद्यार्थियों को अपने साथ पेंसिल, इरेजर, स्केल, ज्यामिति बॉक्स आदि परीक्षोपयोगी सामग्रियां भी रखनी चाहिए ताकि आवश्यकतानुसार इनका उपयोग किया जा सके। इसके अलावा किसी भी प्रकार के अन्य वस्तु या कागज अपने साथ नहीं रखना चाहिए। प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को कहा की गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों का उत्तर देते वक्त

आवश्यकतानुसार चित्र भी बनाना चाहिए, इससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में सुंदर व स्पष्ट लिखने की सलाह दिए। उन्होंने कहा की परीक्षा में सुंदर व स्पष्ट लिखने से परीक्षक को उत्तर पढ़ने में कठिनाई नहीं होती है और वें विद्यार्थियों को अच्छे अंक देते हैं। प्रमोद सर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रश्न का उत्तर लिखते वक्त क्रमबद्ध तरीके से प्रश्नों का उत्तर लिखने का प्रयास करना चाहिए साथ ही एक प्रश्न का उत्तर समाप्त होने के पश्चात एक रेखा खींच देना चाहिए अथवा एक या दो लाइन छोड़कर दूसरे प्रश्न का उत्तर लिखना चाहिए ताकि परीक्षक को स्पष्ट पता चल सके कि विद्यार्थी द्वारा लिखा गया एक प्रश्न का उत्तर कहां समाप्त हुआ है और दूसरा कहां से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उत्तर लिखते वक्त हाशिया छोड़ कर लिखना चाहिए एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए प्रश्न क्रमांक साफ एवं स्पष्ट लिखना चाहिए। यदि प्रश्न – पत्र में एक से अधिक खण्ड हो तो विद्यार्थी द्वारा प्रश्न क्रमांक के ऊपर प्रश्न का खंड भी अवश्य अंकित किया जाना चाहिए। प्रमोद सर ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की कदाचार मुक्त होकर भयमुक्त वातावरण में परीक्षा दे और प्रश्नों का क्रमबद्ध तरीके से उत्तर देने का प्रयास करें। उन्होंनेे कहा कि परीक्षा में 15 मिनट बच्चों को प्रश्र पढ़ने के लिए समय निर्धारित होता है । इसलिए बच्चे प्रश्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसमें दिये गये निर्देशानुसार हीं उत्तर देने का प्रयास करें। प्रमोद कुमार ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष सभी विषय के प्रश्नों कि संख्या पिछले वर्ष कि तुलना में लगभग दुगुनी रहेगी परंतु प्रश्र में दिये गये निर्देशानुसार हीं प्रश्र का उत्तर देना है। बच्चों को गया गाइडेंस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की भी सलाह दिए। कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉक्टर सुदर्शन शर्मा, ई. सुनील कुमार, बीआरपी माध्यमिक शिक्षा पवन कुमार ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिए। विद्यालय में गुरु गोविंद सिंह कि 356वीं जयंती भी मनाई गई । प्राचार्य डॉ. सुदर्शन शर्मा एवं रामाकांत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की सलाह दिए । उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं ई. सुनील कुमार, डॉ. अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, रामाकांत सिंह, रीना कुमारी, अनीता वर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, मुकेश प्रसाद वर्मा, डा. देवेन्द्र सिंह, कुमारी सरिता, संगीता कुमारी, पल्लवी सिंह के अलावे विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी मिस्टर उद्दीन, अजय कुमार, रविन्द्र पाण्डेय, तालकेश्वर पासवान, मौजी रजक, उमेश पासवान, वसीमा खातुन एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे।

लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार