रिपोर्ट -टिकारी अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन
टिकारी के प्रसिद्ध पंचदेवता छठ घाट का टिकारी थाना के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रौशन कुमार, एसडीओ करिश्मा, डीसीएलआर नलिन कुमार, बीडीओ वेद प्रकाश, थानाध्यक्ष रामलखन पंडित आदि ने छठ मेला आयोजन समिति के सदस्यों के साथ अलग अलग समयों में निरीक्षण किया। इस दौरान मोरहर नदी में चिन्हित घाटों का निरीक्षण करते हुए गहरे पानी वाले एरिया को बैरिकेटिंग करने और लाल झंडी का निशान लगाने का निर्देश दिया। घाट निरीक्षण के दौरान आईपीएस अधिकारी श्री कुमार ने पंचदेवता सूर्य मंदिर के सामने बने प्राचीन तालाब के महत्व की जानकारी ली। अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए इसकी पौराणिकता और धार्मिक महत्व की जानकारी ली। इस अवसर पर सेवा भारती के सदस्य व बेल्हाड़िया पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष प्रजापति, वार्ड सचिव प्रमोद यादव, कमलकांत सिंह, रामदयाल यादव, रोहित कुमार आदि स्थानीय लोग मौजूद थे। घाट निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सेवा भारती के सदस्यों को छठ मेला के दौरान बेहतर प्रबंधन और व्यवस्था के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
