अतरी प्रखंड क्षेत्र धुसरी पंचायत अंतर्गत बारा गांव में गुरुवार को अतरी प्रमुख नवल किशोर सिंह उपप्रमुख खुर्शीद अंसारी पंचायत समिति प्रह्लाद प्रजापत के द्वारा बारा गांव के डीलर कल्लू दास का जन वितरण प्रणाली दुकान जांच किया गया जांच उपरांत दुकान बंद पाया गया दुकान के पास बाहर खड़े लाभुक ने बताया कि अक्टूबर माह का अनाज कल्लू रविदास के द्वारा वितरण नहीं किया गया है कुंती देवी मंती देवी कारू मांझी स्वरूप मांझी ने बताया कि कार्ड में परिवार का नाम ज्यादा रहता है लेकिन उतना परिवार का अनाज नहीं देता है और पैसा ज्यादा लेता है और वजन कम देता है इस संबंध में अतरी प्रमुख ने बताया कि लाभुकों के द्वारा कई बार शिकायत किया गया था जिसके बाद आज दुकान जांच के दौरान डीलर द्वारा किया गया धांधली सामने आ गया इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से किया जाएगा।
संवाददाता गौरव सिंह अतरी