प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषण का टिकारी में पांच स्थानो पर लाइव प्रसारण
मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन
आगामी 23 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण को टिकारी विधानसभा की जनता एलईडी स्क्रीन पर लाइव देखेंगे। टिकारी राज स्कूल में चुनावी भाषण का मुख्य कार्यक्रम होगा। जंहा एनडीए समर्थित टिकारी के उम्मीदवार डॉ अनिल कुमार के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
जैन मैरेज हॉल में मंगलवार को रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने भाजपा के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम की सफलता को लेकर गहन समीक्षा बैठक की। जिसमे पार्टी के टेक्निकल सेल के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के टिकारी एवं कोंच प्रखण्ड में कुल 5 जगहों यथा पंचानपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय, मल्हेया बाजार, कोंच स्थित गांधी उच्च विद्यालय एवं आंती बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा। उक्त सभी जगहों पर सभा आयोजन एवं संचालन का जिम्मा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह को सौंपा गया है। जबकि टिकारी राज इंटर स्कूल में कार्यक्रम की तैयारी का जिम्मा नगर अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया को सौंपी गई है।
बैठक में सांसद के अलावे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, जिला महामंत्री वेंकटेश शर्मा, संतोष कुमार, महावीर जैन, सिंधु जैन, विजय कुमार गुप्ता, प्रभात चंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय जैन, मिथिलेश सिंह, मुकेश कुमार आदि लोग शामिल थे। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया।