मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

रविवार को एनडीए की बैठक बोधगया सुजाता होटल में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में 23 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारी पर बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा डिजिटल माध्यम से 20 विधानसभा में LED के माध्यम से करने की तैयारी की जा रही है। 20 विधानसभाओं के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच सभा की जायेगी। जिसमें हर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
बैठक में कृष्ण कुमार सिंह, राष्ट्रीय मंत्री स्त्या सिंह, जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह, सांसद संजय सेठ, प्र्रदेश महामंत्री देवेश सिन्हा,चंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, अजय कुमार तन्य, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, कंचन सिन्हा, डॉ अनुज, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार , युगेश कुमार संतोष ठाकुर,आदि सहित एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।