वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में भारतरत्न देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब महान शिक्षाविद्, देशभक्त, समाजसेवी एवम् उच्च विचारक थे जिन्होंने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने का काम किए थे, इनका जीवन सदा देश की एकता, आखंडता, एवम् सामाजिक सौहार्द को मजबूती प्रदान में बीता ।
कार्यक्रम को बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, श्रीकांत शर्मा, विनोद बनारसी,कृष्णा कंदू, शत्रुघ्न सिंह, अमित कुमार, सुदर्शन सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है, मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के विचारो को जन, जन में पहुंचने की ताकि देश सत्ता में बैठे लोग जो दिन, रात संविधान, एकता, गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है।