
टिकारी में सरकारी बस स्टैंड पर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद मद से नवनिर्मित यात्री शेड एवं पंचम एवं 15 वीं वित्त आयोग मद से प्रखंड सभागार भवन के सुन्दरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का सोमवार को समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। नवनिर्वाचित विधायक डॉ अनिल कुमार ने उक्त दोनों नवनिर्मित सभागार भवन और शेड का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कुमार ने कहा कि वर्ष के अंतिम माह में उद्घाटन के साथ विकास शुरू हो गया है। पंचवर्षीय कार्यकाल का टिकारी में कार्य शुभारंभ हुआ है जो न्याय के साथ विकास का सिलसिला चलता रहेगा। उद्घाटन समारोह में एसडीओ, बीडीओ, जेएसएस, बीपीआरओ, कमलेश कुशवाहा, प्रमोद वर्मा, मुस्तकीम अंसारी, बिरेन्द्र सिंह, कुणाल कनिष्क, पुलेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार कमल, शम्भूनाथ केशरी, विजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
अनुमण्डल का पहला हाईटेक है प्रखंड सभागार

अनुमण्डल मुख्यालय टिकारी में सरकारी दफ्तरों में प्रखंड सभागार पहला वातानुकूलित हाईटेक भवन बन गया है। जंहा पंचम और 15 वीं वित्त आयोग मद से सुसज्जित मीटिंग कक्ष, एक साथ लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था, वयरलेश/कोर्डलेश साउंड सिस्टम, प्रोजेक्टर, सीसीटीवी, गद्देदार चेयर, एसी, पंखा, लाइट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैश है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन लाइव मगध संवाददाता टिकारी