वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मुलयवृदि वापसी को लेकर महिलाओं ने विरोध दिवस मनाया। बिजली विधेयक समेत किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को महिला संगठन ऐपवा के झंडे, बैनर तले समाहरणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। शहर के रमना से जीबी रोड होते हुए नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय पर सभा की गई। जिसका नेतृत्व ऐपवा जिला सचिव रीता बरनवाल, बरती चौधरी, नशौवा परविन, मानो देवी, शम्भु प्रसाद सिन्हा आदि नेताओ ने किया। सभा को संबोधित करते हुए महंगाई के जिम्मेदार केंद्र सरकार को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा देश के किसानों को कारपोरेट के हवाले नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर दिल्ली मे ज़ारी किसान का अंदोलन जायज है। सरकार किसान विरोधी तिनों काला कानुन वापस वापस ले।