मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

गया जिला जनता दल यू के जिला अध्यक्ष मो• अलेक्जेंडर खान ने जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी को पत्र लिखकर पूर्व विधायक अजय पासवान को पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा पत्र भेज अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक अजय पासवान जदयू से बगावत कर बोधगया विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। जो पार्टी के संविधान का घोर उल्लंघन है। जिलाध्यक्ष ने अजय पासवान को शीघ्र पार्टी से बर्खास्त कर 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष से अनुरोध किया है। ये जानकारी गया जिला जदयू के जिला प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने दी है। बता दें कि अजय पासवान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सिंबल पर बोधगया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां एनडीए के उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद हरि मांझी भाजपा के उम्मीदवार हैं।
इधर, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा के प्रत्याशी हरि मांझी बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड में जब चुनाव प्रचार करने व जनसंपर्क अभियान में जा रहे हैं। जिनका विरोध स्थानीय जनता करते हुए श्री मांझी से पिछले दस सालों के कार्य का हिसाब मांग रहे हैं। जिसका वीडियो बनाकर इन दिनों वायरल हो रहा है। मालूम हो कि अजय पासवान मूल रूप से फतेहपुर प्रखंड के ही रहने वाले बताए जाते हैं।