
प्रकाश कुमार की रिपोर्ट
पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सर्वप्रिय मयंक बुधवार को गया जंक्शन, भभुआ, डेहरी ओन सोन सासाराम, रफीगंज जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। पोस्ट की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और रजिस्टर की पड़ताल की। इस दौरान आईजी मंयक ने अधिकारी और जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने की बात कही। साथ ही रेल यात्रियों व उनके सामान तथा रेल संपत्तियों की सुरक्षा में खास ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी नववर्ष सीजन है, रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें। स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी में कैद गतिविधियों पर निगरानी की जाए। रेल सम्पत्ति को कोई नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

