29.6 C
Gaya

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने डीडीयू में विद्युत लोको शेड के विस्तार का किया उद्घाटन

Published:

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने डीडीयू में विद्युत लोको शेड के विस्तार का किया उद्घाटन

मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल  

पूर्व मध्य रेल के  अपर महाप्रबंधक  राकेश कुमार रोशन डीडीयू विद्युत लोको शेड के उद्घाटन के दौरान

परिचालन क्षमता में वृद्धि के क्रम में नए अवसंरचना निर्माण हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में डीडीयू जंक्शन स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड का विस्तार किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक लोको शेड के विस्तार के प्रथम चरण के निर्माण का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से किया गया। उद्घाटन के दौरान मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना वीडियो लिंक से जुड़े रहे तथा नए विद्युत लोको शेड पर अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 राकेश कुमार रोशन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। विद्युत लोको शेड के विस्तार के अतिरिक्त महाप्रबंधक द्वारा दिल्ली में लोधी रोड स्थित अधिकारी विश्राम गृह के प्रथम तल का भी उद्घाटन किया गया। दोनों कार्यों के लिए महाप्रबंधक द्वारा मंडल के लिए 25-25 हजार रुपए के समूह पुरस्कारों की घोषणा की गई।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img