लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

पूर्व जिला पार्षद स्व गणेश त्रिवेदी की टिकारी के लोगों के बीच अपनी एक विशिष्ट पहचान है। यह मुझे तब मालूम हुआ जब कई बुद्धिजीवियों ने उनके बारे बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता, जिला पार्षद , नगर पंचायत के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के साथ दीवानी मामलों के एक अच्छे जानकर भी थे। उक्त बातें पत्रकार आर के त्रिवेदी के पिता पूर्व जिला पार्षद गणेश त्रिवेदी के निधन की सूचना पर मातमपुर्सी के लिए उनके टिकारी स्थित आवास पर पहुंचे लोजपा प्रत्याशी कमलेश शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारा पूरा लोजपा परिवार उनके साथ है। इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय नेता तपेश्वर पासवान, बेचन प्रसाद चंद्रवंशी सहित लोजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वंही निधन की सूचना पर मगध इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार, सुनील कुमार पाठक, आर डी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, गोह कॉलेज के प्राध्यापक डॉ बिनोद कुमार सिंह, नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक रंजन, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक स्वर्णकार सहित कई शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।