टिकारी संवाददाता आलोक रंजन

पूर्व जिला पार्षद सह टिकारी नगर पंचायत के लगातार तीस वर्षों तक पार्षद रह चुके नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गणेश त्रिवेदी की तेरहवीं के अवसर पर बुधवार नगर के रिकाबगंज मोहल्ला स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत तेरहवीं श्राद्ध कार्यक्रम श्राद्ध को सम्पन्न कराने आए 110 विद्वत जनों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद स्व त्रिवेदी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शुभचिंतकों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की।इस मौके पर देर शाम भंडारे का आयोजन किया गया। भाजपा जिला मंत्री प्रो वेंकटेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र कुमार,नेशनल पब्लिक स्कूल के निर्देशक अभिषेक रंजन,राजद जिला उपाध्यक्ष अलख देव सिंह,हैं नेता रिंकू ठाकुर,को पी एन चौधरी,प्रबल भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र मिश्र,,बुद्धिजीवी,शुभचिंतक,व्यवसाई,शिक्षाविद, आर डी पब्लिक स्कूल के निर्देशक ई विक्रमादित्य सिंह,प्रो जावेद हसन,प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रो बृज बिहारी प्रसाद, बुद्धि जीवी,शिक्षाविद ,सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार ,, सगे सम्बन्धी सहित सैकड़ों लोग भंडारे में शामिल हो प्रसाद ग्रहण किए।जैसा कि मालूम हो अपनी जिंदगी के 92 बसंत देख चुके टिकारी के एक प्रतिष्ठित परिवार से आने वाले,नगर पंचायत के कुछ समय तक अध्यक्ष पद को शुशोभित करते हुए लगातार तीस वर्षों तक पार्षद रह चुके पूर्व जिला पार्षद गणेश प्रसाद त्रिवेदी का निधन अचानक हृदय गति रुक जाने से हो गया था।