मगध लाइव न्यूज़ डेस्क

शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना से सुख-समृद्धि की इच्छाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि में देवी के नौ दिन के व्रत का बड़ा महत्व है. नवरात्रि का त्योहार सकारात्मकता को लाने वाला और नकारात्मकता को दूर करने वाला है। व्यक्ति को अपने भीतर के अंधेरे को मिटाने के लिए मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए। मां दुर्गा अपने भक्तों के सभी कष्टों का निवारण करती हैं और सुख समृद्धि देती हैं। रंगों, व्यंजनों के साथ ही यह नवरात्रि सौहार्द्र और प्रेम का भी त्योहार है। सच्चे मन से मां की पूजा करने पर मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं। पूजा करते समय सभी तरीकों का ध्यान रखें और मां का ध्यान करें। हालांकि कोविड 19 को लेकर इस वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा छाया रहेगा।।