मगध लाइव, फतेहपुर
विकास कुमार
बिहार – झारखंड के सीमावर्ती इलाके के गुरपा वन क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन शराब भट्ठी को नष्ट किया। वहीं मौके पर रहे भारी मात्रा में रहे महुआ फूल एवं सैकड़ों लीटर शराब को पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया। पुलिस की कार्रवाई की भनक पहले लग जाने के कारण शराब कारोबारी फरार हो गए। अभियान में वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल, फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी,टीओपी प्रभारी प्रमोद कुमार, एएसआई सुनील कुमार सिंह सहित एसएसबी के जवान शामिल रहे। डीएसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा उक्त कारवाई की गई है।