लाइव मगध टीम

एसएसपी राजीव मिश्रा ने रामपुर थाना की सबइंस्पेक्टर कुमारी शशिकला व दो सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं आठ होमगार्ड पर विभागीय गाज गिरी है। होमगार्ड्स के अनुबंध रद करने की भी कार्रवाई हो सकती है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बीते 15 नवम्बर को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया के कैदी वार्ड से एक विचाराधीन कैदी धमन कुमार बाथरूम जाने के बहाने फरार हो जाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले सिपाही नारद कुमार व अशोक कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि रामपुर थाना कांड संख्या 400/20 में आर्म्स एक्ट के तहत दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। थाना के गृह रक्षा वाहिनी की सुरक्षा में दोनों को वाहन से अनुमंडल कारा शेरघाटी भेजा गया था। इसी क्रम में गिरफ्तार रॉकी कुमार उर्फ विक्रम भाग निकला था। पेशाब के बहाने सगाही पेट्रोल पम्प के पास जैसे ही वाहन से उतरा ही था कि उसने हथकड़ी उतारी और भाग गया। इस मामले में कांड की आईओ सबइंस्पेक्टर कुमारी शशिकला को कैदी मार्गरक्षण में सही ढ़ंग से प्रतिनियुक्ति नहीं करने और कैदी स्कार्ट नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है। इसके अलावे गृहरक्षक 11660 खिरू यादव, 11349 मंडल यादव, 11797 विष्णुदेव प्रसाद, 12599 किशोरी साव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं शेरघाटी अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी के मामले में भी एसएसपी राजीव मिश्रा ने कार्रवाई की है। शेरघाटी बाजार में स्थानीय लोगों ने बाइक चोर के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। आरोप मोटरसाइकिल चोरी करने से जुड़ा है। बेहोशी हालत में रहने पर आरोपी को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात्रि में आरोपी प्रतिनियुक्त गृह रक्षा वाहिनी के सिपाही को चकमा देकर भाग निकला। एसएसपी राजीव मिश्रा इस मामले में लापरवाही बरतने वाले गृहरक्षक 13650 उपेन्द्र यादव, 11946 शिव बालक यादव, 11662 बालो यादव, 11468 राम अवतार यादव के खिलाफ रिपोर्ट प्राप्त के उपरांत अनुबंध निलंबित हेतु डीएम को लिखेंगे।