वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर 02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बुधवार को वैक्यूम करने के मामले में आरपीएफ़ ने बीएमपी की एक महिला जवान को गिरफ्तार किया। रेल सूत्रों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या तीन से अपने निर्धारित ठहराव के पश्चात पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के खुलते ही गया जंक्शन से कुछ दूर आगे सेक्टर सात में वैक्यूम(एसीपी) के कारण खड़ी हो गई। इस ट्रेन के पासिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ की उपनिरीक्षक मोनिका सिंह के साथ अन्य स्टाफ खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को अटेंड किया। देखा गया कि कोच संख्या बी-12 से एक महिला उतर रही हैं। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम परिणीता कुमारी, पति रोशन कुमार मोहल्ला रसलपुर, थाना बरौनी जिला बेगूसराय बताई। जो कि बीएमपी महिला बटालियन सासाराम में पदस्थापित हैं। गया रेलवे स्टेशन से सासाराम जाने हेतु आई थी। लेकिन भूलवस पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बैठ गई। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने एसीपी कर ट्रेन से उतरी। जिसने अपना अपराध स्वीकार की। एसीपी करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया में कांड संख्या 451/ 2020 दिनांक 25.11.2020, धारा 141 रेल अधिनियम की धारा के तहत अंकित किया गया। जिन्हें रेलवे न्यायालय को अग्रसारित किया गया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।