
मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार
बाराचट्टी प्रखंड के जयगीर पंचायत के ग्राम जयगीर में पीडीएस विक्रेता द्वारा अनाज और किरासन तेल में कटौती कर उपभोक्ताओं को वितरण किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता संरक्षण केंद्र बाराचट्टी शाखा द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। ग्राम जयगीर के पीडीएस विक्रेता श्री परमेश्वर सिंह भोक्ता अनुज्ञप्ति सं. 17/2016 के खिलाफ मिली शिकायत के बाद मामले की जांच करने पहुँचे उपभोक्ता संरक्षण केंद्र के सदस्यों ने ग्राम जयगीर के कई उपभोक्ताओं से मिले और मामले का सर्वेक्षण किया।
इस मौके पर उपस्थित उपभोक्ता संरक्षण शाखा प्रभारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है उसमें भी विक्रेता द्वारा कटौती करके वितरण किया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विक्रेता निर्धारित वजन से कम और निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूला जा रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं को पॉस मशीन से प्राप्त रशीद भी नही देते है और दुर्व्यवहार के साथ पेश आते है इस प्रकार उपभोक्ताओं के अधिकार का हनन किया जा रहा है !
आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागीय एवं संबंधित पदाधिकारियों को नोटिस भेजा जा रहा है।