संवाददाता प्रकाश कुमार

अफसर प्रशिक्षण अकादमी(ओटीए) में 12 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर राज्यवर्धन स्टेडियम में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले का प्रदर्शन शुक्रवार की शाम किया गया। कैडेटों ने इस दौरान हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। जमीन से लेकर आसमान तक शौर्य का प्रदर्शन किया। इसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण एवं प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का शानदार नजारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव थे। इस अकादमी में प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत और साहसी सैन्य अधिकारी तैयार करना है। इस प्रदर्शन में जेंटलमैन कैडेटस की विविध दक्षता की प्रस्तुति दी। जो उन्होंने अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्राप्त किए थे। पीटी डिसप्ले का प्रदर्शन जो दिखाया गया वो उनके शारीरिक शक्ति को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम के आरम्भ में तीन जेन्टलमैन कैडेट्स घुडसवारों ने मुख्य अतिथि को स्टेंडिंग सैल्यूट दिया।कार्यक्रम में अन्य प्रदर्शन माइक्रोलाईट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई-पास्ट और बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया जो अपने आप में अनूठा था।