
स्पोर्ट्स संवाददाता प्रतियुष कुमार
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 101 रनों से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमटी, एक समय तो ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन मिशेन सैंटनर ने नसीम शाह का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को यह बड़ी जीत दिलाई। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने मिलकर मैच को लगभग ड्रॉ कराने तक खींच ही लिया था। पहली पारी में सेंचुरी ठोकने के लिए केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।