रेलकर्मियों के सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टला

गया कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर स्टेशन के समीप रेलवे क्रोसिंग पर पार कर रहे एक अज्ञात ऑटो के टक्कर से टूट गया । जानकारी के अनुसार जब फाटक खुल रहा था उसी समय एक ऑटो के टक्कर से पोल टेढ़ा हो गया और फाटक को पूरा खुलने के बाद पोल ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार से टकरा गया जिसके कारण फाटक के एरिया में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होने लगा। जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने सड़क परिचालन तथा रेल परिचालन रोक दिया।

जिसके कारण घंटो रेलवे क्रोसिंग के दोनों तरह जाम की स्थिति बन गयी। हालांकि रेल कर्मचारी देर रात तक क्षतिग्रस्त फाटक को ठीक करने में जुटे रहे। वही सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सड़क तथा रेल परिचालन शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट – फतेहपुर संवाददाता विकास कुमार