अतरी प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल टेटुआ के खेल मैदान में शुक्रवार को अतरी प्रीमियम लीग के द्वारा दो मैच खेलाया गया जिसमें पहला मैच हुलासगंज और नर्सिंग बीघा के बीच बीच खेलाया गया जिसमें हुलासगंज टीम के कप्तान धीरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नर्सिंग बीघा के कप्तान बबलू कुमार की टीम ने 12 ओवर में ऑल आउट होकर 116 रन बनाया रन का पीछा करते हुए हुलासगंज की टीम ने 11 ओवर 3 गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर 117रन बनाया और 6 विकेट से मैच जीत गई तथा दूसरा मैच कतलपूरा एवं कोलुहारा के बीच खेलाया गया कतलपूरा टीम के कप्तान चिंटू कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में ऑल आउट होकर 107 रन बनाया तथा कोलुहारा टीम के खिलाड़ियों ने रन का पीछा करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत गई।
रिपोर्ट- गौरव सिंह लाइव मगध संवाददाता