
डुमरिया प्रखंड में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. धर्मवीर कुमार द्वारा एक बच्चा को पोलियो दवा पीलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहला दिन यहां 4082 बच्चों को दवा पिलाई गयी है। प्रभारी डॉ. धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्रखंड में शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में घर-घर दवा पिलाने में कई टीम और मुख्य बाजार, बस स्टैंड, व मुख्य चौराहों पर दवा पिलाने के टीम को लगाया गया है। इनपर निगरानी रखने के लिए सुपरवाइजर को लगाया गया है। इस कार्य में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, समाजसेवी और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। पोलियो कर्मियों को दवा पिलाने का कार्य ईमानदारी से करने की सलाह दी है ताकि एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित ना रह सके। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी बात कही। डब्ल्यूएचओ मोनिटर, बीएएम, ग्रामीण चिकित्सक, एएनएम, आशा आदि मौजूद थी।