
गया सदर। पलामू एक्सप्रेस स्पेशल 03347 में सोमवार की अहले सुबह एक यात्री बर्थ पर मृत मिला। जिसे कंट्रोल की सूचना पर शव को गया जंक्शन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ एसआई सुरेन्द्र सिंह व आरपीएफ उप निरीक्षक सुभाष राम के सहयोग से उतारा गया। रेलवे अस्पताल से पहुंचे डॉक्टर प्रदीप कुमार ने जांच के बाद यात्री की मौत की पुष्टी की। डेड बॉडी ट्रेन के कोच डी 7 में सीट संख्या 26, 27 व 28 पर पड़ा था। शव के पास मौजूद मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया गया। शव की पहचान विजय शंकर दूबे(उम्र 70 साल) रोहतास जिले के डिहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के जख्खी बिगहा गांव निवासी के रूप में की गई। मृतक के पुत्र निमेष कुमार ने बताया कि पिता दिल के मरीज थे। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार बताया संबंध में यूडी केस दर्ज कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल