
परैया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में श्रावण पूर्णिमा के साथ श्रावण मास की समाप्ति पर पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सभी शिवालययों में सुबह से शिवभक्तों की कतार पूजन अर्चन को जुटी रही। दूध, बेलपत्र, नैवैद्य आदि चढ़ाकर पूजा पाठ किया गया। इसके साथ ही भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षा बंधन भी उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधकर उनकी आरती उतारते हुए शत्रु नाश सहित दीर्घायु होने की कामना की। छोटे उम्र के बच्चों की कलाई पर रंग बिरंगी राखी में कार्टून का आकर्षण देखा गया। विभिन्न संस्थान में पूजा पाठ का विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ। कपसिया में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय मठ में आयोजित झूलनोत्सव रविवार को समाप्त हुआ। जहां कपसिया निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय नारायण सिंह, पंचायत के पूर्व मुखिया रामाश्रय सिंह, युवक राजीव रंजन मिश्रा सहित अन्य शामील रहे। वहीं सखवा गांव के निकट मोरहर तट स्थित बंसीधारी बाबा के मंदिर परिसर में चौबीस घन्टे के अष्टयाम का आयोजन ग्रामीण द्वारा किया गया। जिसके बाद भव्य भंडारा में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजन में बाबा अजित दास त्यागी, मदन दास, रामजी दास, लक्ष्मण दास, गायक अजय व्यास, बिंदेश्वर मांझी, लखन यादव, बिंदेश्वर यादव, सुधीर सिंह, उपेंद्र सिंह आदि शामील रहे।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया