मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

गया में कार्यरत सीनियर लोको पायलट केपी चौधरी ने बुधवार को पत्नी स्व. लक्ष्मी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर मरीजों की सेवा के लिए एक व्हीलचेयर जयप्रकाश नारायण अस्पताल को दान में दिए। इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने इस नेक कार्य के रेलकर्मी श्री चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोग भी हैं जो स्वयं को दुखी रहकर समाज के लोगों की सेवा करने के लिए आगे आते हैं। साथ ही उपाधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में वाटर कूलर की कमी महसूस की जा रही है। यदि समाज के लोग चाहें तो इसके लिए आगे कदम बढ़ाते हैं तो उनका अस्पताल प्रशासन स्वागत करने के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर स्व. लक्ष्मी देवी के बैंककर्मी पुत्र राकेश कुमार, प्राइवेट ट्यूटर पुत्र सह सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार, गौरीशंकर व उनके परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।
बता दें कि ट्रेन चालक केपी चौधरी रेलवे के लोको कॉलोनी में पाँचमुहानी के पास सरकारी आवास में रहते हैं। लक्ष्मी देवी का निधन 4 नवंबर 2019 को पटना में इलाज के दौरान हो गया था।