वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

जदयू को मजबूत करने और कार्यकर्ता को सम्मानित करने के लिए अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक गया के गांधी मैदान के गांधी मंडप में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय से गांवों की तस्वीर बदली है। मूलभूत सुविधाएं सब लोगों तक पहुंचा है। पंचायत चुनाव में जनता दल यू के कार्यकर्ता भाग लेने की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें। गत चुनाव में जनता दल यू के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाई है। बैठक में नंदकिशोर ठाकुर,श्रवण केवट, बृजेन्द्र कुमार,भरत चंद्रवंशी, पप्पू मालाकार, रामप्रवेश ठाकुर, जितेंद्र पंडित,नरेश चौहान, कैलाश चंद्रवंशी,रौशन पटेल,शौकत अली, शम्भू शर्मा, जगदेव सिंह चंद्रवंशी, प्रकाश राम पटवा, फिरोज अंसारी, इंद्र ठाकुर, रामानंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विनोद साव व अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।