आलोक रंजन की रिपोर्ट

लोजपा का 20 वां स्थापना दिवस शनिवार को टिकारी के पंचानपुर में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी संस्थापक स्व रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोजपा के वरीष्ठ नेता टिकारी विधानसभा प्रत्याशी कमलेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक मौहल में संगठन में बने रहना और पार्टी कार्यकर्ताओं का सक्रिय रहने की आवश्यकता है। इस चुनाव में पार्टी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा और पूरे बिहार में सराहनीय प्रदर्शन रहा है। उन्होंने संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए शीघ्र ही पंचानपुर में पार्टी कार्यालय खोलने की घोषणा की। शर्मा ने कहा कि संगठन को पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए सभी पार्टी अधिकारी सक्रीय रहे। उन्होंने पार्टी के पूर्व सुप्रीमो रामविलास पासवान के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और वर्तमान पार्टी सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान के नीतियों की सराहना की। आयोजित समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ तपेश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी बेचन चंद्रवंशी, दलित सेना प्रदेश सचिव धनंजय पासवान, पंकज पासवान, चुन्नू शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, रेखा यादव, सुनैना देवी, बबलू शर्मा, गिरजेश पासवान आदि कई लोगों ने संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के बड़ी संख्या में अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।