आलोक रंजन की रिपोर्ट
पंचानपुर ओपी की पुलिस ने रविवार को 45 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पंचानपुर ओपी की पुलिस ने वाहन जाँच के क्रम में गया की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार की जाँच की तो उसके पास रहे बैग से 45 लीटर देशी शराब निकला। पुलिस ने युवक को बाइक व शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान पंचानपुर ओपी क्षेत्र के करहरा निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई।
पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है व युवक को सोमवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा।