
पंचानपुर ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सवासिन ग्राम से 25 लीटर देशी शराब एवं शराब निर्माण में काम आने वाला उपकरण बरामद किया है। छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने उक्त गांव के निवासी मुन्ना यादव के घर से शराब निर्माण करने के उपकरण के साथ 25 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब निर्माण में काम आने वाले जिन उपकरणों को बरामद किया है उनमें गैस सिलेंडर, फुला महुआ, चूल्हा, बर्तन सहित अन्य उपकरण शामिल है। हालांकि मौके से देशी शराब का बड़ा धंधेबाज मुन्ना यादव पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। घर के अंदर से धंधेबाज कैसे फरार हो गया रहस्य बना है। पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि मुन्ना यादव के खिलाफ मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीँ पंचानपुर पुलिस ने डॉग स्क्वाड के साथ ओपी क्षेत्र के कुसाप, कुसापी, कुसापी डीह आदि आधा दर्जन गांव में छापेमारी अभियान चलाया। लेकिन कुछ नही मिला।
लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन