29.6 C
Gaya

पंचानपुर – गया मार्ग स्थित फतेहपुर में ऑटो ओर टोयोटा कार में जोरदार टक्कर

Published:

आलोक रंजन की रिपोर्ट

पंचानपुर-गया मार्ग पर फतेहपुर गांव के सामने गया की ओर से सवारी लेकर पंचानपुर की ओर आ रही एक ऑटो ने न्यू टोयटा कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कार के आगे का हिस्सा और लाइट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ऑटो सवारी बाल बाल बच गए। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पंचानपुर ओपी की पुलिस ने ऑटो को जप्त कर लिया है। कार मालिक आईजीएमएस में कार्यरत संतोष कुमार ने बताया कि अपने घर से टिकारी जाने के क्रम में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img