रिपोर्ट- आलोक रंजन

टिकारी के प्रसिद्ध पंचदेवता छठ घाट पर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की नदी में गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेटिंग करने का निर्णय लिया गया है। छठ मेला आयोजन समिति सेवा भारती के सदस्य रामाशीष प्रजापति, प्रमोद यादव, कमलकान्त सिंह आदि ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के आलोक में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के सुरक्षार्थ नदी के गहरे पानी में बैरिकेटिंग करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही चेतावनी के लिए गहरे पानी वाले भाग में लाल रंग के कपड़े का ऊंचा ऊंचा खतरे का निशान खड़ा किया जाएगा। सदस्यों ने बताया कि कल तक यह कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।