
करीब 9 महीने से बंद कॉलेज और स्कूलों में सोमवार से फिर से रौनक लौट आई. सोमवार से बिहार में क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के स्कूल खोल दिए गए और इस दौरान विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो गई. इंटर स्तरीय कॉलेज में आज से पढ़ाई शुरू हो गई.
जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा बिहार के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सोमवार से खोलने का आदेश दिया गया है. हालांकि, इस दौरान क्लास में सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के आदेश दिए गए हैं. साथ ही, छात्रों को स्कूल आने के समय अभिभावक की सहमति जरूरी होगी. बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी किया है. स्कूल और कॉलेज प्रशासन को उन गाइडलाइन को पूर्ण रुप से फॉलो करना होगा.
दरअसल, बिहार सरकार द्वारा पिछले महीने स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. वहीं,18 जनवरी के बाद प्राइमरी स्कूल भी खोलने पर फैसला हो सकता है. वहीं, कुछ बड़े निजी स्कूलों में सिर्फ परीक्षा देने वाले छात्रों को ही बुलाया जाएगा. इधर, परीक्षा को लेकर स्कूलों ने अपनी तरफ से पूरे इंतजाम किए हैं.

रिपोर्ट- विकास कुमार