अतरी संवाददाता गौरव सिंह

नीमचक बथानी थाना क्षेत्र सहोड़ा पंचायत के बहोरमा गांव निवासी जावेद खान को गला काट कर हत्या करने का प्रयास किया गया। घटना रविवार की दोपहर की है।घटना के बारे मे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जावेद खान अपने गांव के बगल में पैमार नदी में मछली मारने गया था इसी दौरान झाड़ियों के बीच से खड़खडाहट की आवाज सुन युवक खान झाड़ियों की ओर देखने लगा इसी दौरान झाड़ी में रहे गांव के ही युवक राहुल चौधरी और युवती की नजर जावेद पर पड़ी और झाड़ियों में रहे युवक जावेद से किसी को ना बताने की बात कही और वह घर चला गया इसके उपरांत जावेद नदी में मछली मारने लगा कुछ देर बाद झाड़ी में रहे युवक राहुल पुनः जावेद के पास आया और कहा कि लड़की झाड़ी में है तुम उसके पास चलो वह तुमसे माफी मांगना चाहती है यह बात कह कर युवक जावेद को झाड़ियों के बीच लेकर चला गया और जैसे ही वह झाड़ी के बीच पहुंचा तो राहुल ने जावेद के कंधे पर हाथ रखकर उसके गर्दन पर चाकू चला दी जिससे जावेद का गर्दन कट गया और वह जख्मी हो गया किसी तरह से जावेद झाड़ियों के बीच से भागकर गांव पहुंचा और गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को नीमचक बथानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया घायल युवक नीमचक बथानी थाना में आवेदन देते हुए राहुल चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।