
नीतीश कैबिनेट ने 9 एजेंडों पर लगाई मुहर, बाल हृदय योजना के तहत मिलेगा मुफ्त इलाज
नीतीश कैबिनेट ने 9 एजेंडों पर लगाई मुहर।
बिहार पुलिस की तर्ज पर होम गार्ड के जवानों को ग्रेड पे मिलेगा. होमगार्ड के वेतन पाने वाले जवानों को ग्रेड पे 2000-2400 और 2800 के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा.
पटना: बिहार में मंगलवार को राजधानी पटना में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कुल 9 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लग गई है. जानकारी के अनुसार, नए साल पर नीतीश कुमार सरकार ने कॉमर्शियल वाहनों और मालवाहक मालिको को राहत दिया है. अब उन्हें लॉकडाउन अवधि का रोड़ टैक्स (Road Tax) नहीं देना होगा.
21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में रोड़ टैक्स पर जुर्माने को कैबिनेट द्वारा माफ किया गया है. पहले सरकार ने 63 दिनों का रोड़ टैक्स माफ किया था. वहीं, कैबिनेट विशेष सचिव डॉ उपेंद्र नाथ पांडेय की सेवा विस्तार करते हुए उन्हें एक साल के लिए एक्सटेंशन दिया है. एक्सटेंशन पर कैबिनेट की मुहर लग गई है.
बाल हृदय योजना के तहत जांच और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा, जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चे को मुफ्त में इलाज मिलेगा. हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों का भी फ्री में इलाज होगा. साथ ही, बिहार पुलिस की तर्ज पर होम गार्ड के जवानों को ग्रेड पे मिलेगा. होमगार्ड के वेतन पाने वाले जवानों को ग्रेड पे 2000-2400 और 2800 के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा.
लाइव मगध डेस्क न्यूज