टिकारी संवाददाता आलोक रंजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व यह सरकार मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी और सूबे का विकास होगा। नीतीश कुमार विकास के पर्याय है। उनके लिए पूरे राज्य की जनता उनका परिवार है। उक्त बातें रविवार को रविदास समाज द्वारा राज स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अनिल कुमार ने कही। उन्होंने पंचानपुर में अम्बेडकर चौक पर दूसरी विशाल प्रतिमा लगाने, अप्रैल में सभा भवन के लिए 15 लाख रुपया देने, दलित आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओं के लिए जगह का चयन करने का आग्रह किया। विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक गया है। अंत मे उन्होंने कहा कि हमे मंत्री का पद नही क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा करनी है।
इससे पूर्व नवनिर्वाचित विधायक डॉ अनिल कुमार का सामूहिक रूप से माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद संत रैदास और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का चित्र, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह को
रामस्वरूप दास, पूर्व मुखिया रामप्यारे दास, दुर्गादत्त दास, शिवजतन दास, दशरथ दास, रिंकू दास, सिद्धार्थ कुमार, रामचंद्र दास, सुरेश दास, दयानंद दास, महेन्द्र दास आदि कई लोगों ने समारोह को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान में सहयोग का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन समाज के पुरोधा सुरेन्द्र दास ने किया।