मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल


अनुग्रह कॉलेज गया परिसर में मतगणना के उपरांत 227 (अ•ज•)इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत का प्रमाण पत्र जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रमाण पत्र को निर्वाचित पदाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव व ऑब्जर्वर एच एस मीणा के द्वारा हम (सेकुलर) के चुनाव अभिकर्ता श्रीकांत प्रसाद को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निजी सचिव सत्येंद्र कुमार उर्फ पन्ना, भाजपा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ,हम सेकुलर के प्रखंड अध्यक्ष रामकृत भारती, समाजसेवी पंकज वर्मा हम के नेता मो• इकराम ,जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, प्रेम चंद्र सिंह उर्फ रिंकू ,तपेश्वर मांझी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।