खिजरसराय में गैर निबंधित नर्सिंग होम में शनिवार की सुबह एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई । जिसके बाद मृतक के परिजन शव को नर्सिंग होम में रखकर हंगामा किया और नर्सिंग होम के संचालक पर करवाई की मांग पर अड़े रहें। साथ ही अन्य परिजन सड़क यातायात को लगभग 5 घण्टे बाधित रखा। सूचना के बाद मौके पर एडीपीओ विनय कुमार शर्मा एवं एसडीएम मनोज कुमार मौके पर जाकर जायजा लिया। इसके अलावे विधायक अजय यादव उर्फ रणजीत यादव भी मौके पर पहुंचकर परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।

मृतक का परिवार काफी गरीब है और गांव में पट्टे पर जमीन लेकर सब्जी की खेती किया करता है । हमेशा की तरह देर शाम वो खेत से मूली उखाड़कर लाया था । जिसके बाद उसे ठंड लगने की आशंका थी और इसके बाद उसे इलाज के लिए खिजरसराय लाया गया था। जहां एक चिकत्सक के नहीं होने पर उसे ग्लोबल नर्सिंग होम में लाया गया। आरिफ अपने पिता के साथ खिजरसराय बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था । घटना के बाद मां एवं बहन के आंशू नहीं रुक रहें थे और अन्य परिजन का हाल भी रो रो कर बुला हाल था।

घटना के विषय मे पंचमहला गांव के रफीक आलम उर्फ चीना ने बताया वो अपने 28 वर्षीय पुत्र आरिफ आलम को खिजरसराय धुरा पर स्थित ग्लोबल नर्सिंग होम में शुक्रवार की रात्री ठंड लगने की शिकायत के बाद इलाज के लिए लाएं थें । जहां कोई चिकित्सक नहीं था पर हमें बताया गया कि चिकित्सक हैं । और चिकित्सक के अनुपस्थिति में हॉस्पिटल में रहे कंपाउंडर एवं अन्य कर्मी इलाज में लग गए और इलाज करने लगे जिसकी हालात धीरे धीरे बिगड़ने लगी । हॉस्पिटल कर्मी के लापरवाही के कारण लगभग 3 बजे सुबह उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद हॉस्पिटल से सभी कर्मी भाग गए ।
इस मामले में थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को परिजन अपनी इच्छा से अंतिम संस्कार के लिए ले गए और परिजन इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं किया है।
खिजरसराय से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट