नाटक खेलने के दौरान लगी गोली युवक की मौत
अतरी संवाददाता गौरव सिंह की रिपोर्ट
अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड अरई पंचायत के बासर गांव में लक्ष्मी पूजा के शुभअवसर पर नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें एक युवक के द्वारा गलती से गोली चल जाने के कारण लड़की के भूमिका निभा रहे गुलशन कुमार को पीठ में गोली लग गई जिससे गुलशन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को गांव में एक लोटा पानी नाटक गांव के युवकों द्वारा खेला जा रहा था इसी बीच लगभग 2 बजे रात में कुबेर खान डाकू के भूमिका निभा रहे बबलू सिंह के पुत्र द्वारा गोली गलती से चल गई जिससे बिंदिया लड़की के भूमिका निभा रहे मंटू सिंह के एकलौता पुत्र गुलशन कुमार के पीठ में गोली लग गई जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।
मृतक के पिता सूरत में काम करते हैं। उनके दो लड़की है एक लवली कुमारी जिसकी शादी हो चुकी है दूसरी राखी कुमारी है। मृतक दोनो बहन से छोटा है। मृतक पिछले वर्ष मैट्रिक पास किया था उन्होंने बिहार बोर्ड से परीक्षा दिया था जिसमें उन्होंने 85% मार्क्स प्राप्त किया था। गया कॉलेज के साइंस का विद्यार्थी था। पढ़ने में बहुत तेज था । मृतक के मां के रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
नाटक में नकली पिस्तौल प्रयोग करने के जगह असली पिस्तौल का प्रयोग किया गया
थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लोग के 3 बजे के आसपास सूचना मिली थी जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया कॉलेज भेज दिया मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाया गया है। लक्ष्मी पूजा में मूर्तियां स्थापित एवं किसी तरह के कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक करने का आदेश प्रशासन के द्वारा नहीं दिया गया था। उसके बाद भी इस तरह का कार्यक्रम किया गया तो कार्यक्रम करने वाले एवं कराने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।